उत्तराखण्ड

मीट मार्केट में भर भराकर गिरी दुकान की छत, हादसा टला

बागेश्वर:  भागरथी नदी के ऊपर बनी मीट मार्केट की एक दुकान की छत मंगलवार की सुबह करीब छह बजे भर भराकर गिर गई। लिंटर का सीमेंट, बजरी आदि पूरा का पूरा नीचे गिर गया। जिससे मीट बिक्रेताओं के फ्रिज आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मीट मार्केट बंद होने के कारण बड़ा हादसा टल गया है।

नगर पालिका ने भागीरथी गधेरे के ऊपर मीट मार्केट का निर्माण किया है। यहां सालों से मीट मार्केट चली आ रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने गधेरे के ऊपर मीट मार्केट बनने पर विरोध किया था। जिसे नगर पालिका ने तब अनुसुना कर दिया। मंगलवार को मीट मार्केट के एक दुकान की छत गिर गई। आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके कारण मीट बिक्रेताओं का सामान आदि भी दब गया है।

नगर पालिका ने कांडा मार्ग स्थित भागीरथी नाले को पाटकर मीट मार्केट बनाना अब भारी पड़ने लगा है। इसकी गुणवत्ता पर शुरू से सवाल उठते रहे।मंगलवार की सुबह लोगों की शिकायत सही साबित हुई, जब राकेश पाल की दुकान की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में उसे भारी नुकसान हुआ है। आसपास की अन्य दुकानों को भी नुकससान हो रहा है। पालिका बड़ी घटना को दावत दे रहा है।

मंगलवार होने के कारण मीट की दुकान बंद थी, जबकि अन्य दिनों में कई होटल संचालक मीट लेने के लिए सुबह पहुंच जाते हैं। इधर, नगर पालिका के ईओ राजदेव जायसी ने बताया की उन्होंने जेई को बता दिया है। जल्द मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button