शरारती युवक ने बाइक में लगाई आग, हिरासत में लिया

0
3166

बागपत,बिनौली । क्षेत्र के गल्हैता गांव में एक शादी समारोह मे भाग लेने आये रिश्तेदार की बाइक मे एक शरारती युवक ने आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।

विगत रात को विजयपाल प्रजापति निवासी गल्हैता के घर पर शादी समारोह चल रहा था। शादी में मुनेश कुमार पुत्र राजबीर निवासी बरनावा अपनी बाइक से शामिल होने के लिए आये। रात के समय लगभग 11 बजे गांव के ही नितिन पुत्र होराम ने बाइक में पैट्रोल टंकी का पाइप हटाकर उसमें आग लगा दी।

लोगों ने उसे बाइक मे आग लगाते हुए देख लिया और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर युवक मौके से भाग गया। सभी लोग घर के बाहर आ गये और बाइक मे लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग इतनी जबरदस्त लगी थी कि कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

सूचना मिलते ही थाना बिनौली पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक मालिक की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज उत्तर प्रदेश प्रभारी।