जनपद शामली कोरोना संक्रमण मुक्त

0
4948

शामली। जनपद शामली कोरोना संक्रमण से मुुक्त हो गया है। एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है ओर ये संभव हो सका है जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव के कुशल नेतृत्व के कारण । भले ही जनपद शामली संक्रमण मुक्त हो गया हो किन्तु कोरोना निर्देशों का पालन यथावत चलते रहना चाहिए।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।