हरिद्वार 22 फ़रवरी । हरिद्वार के लोगों के बीच सबसे ज्यादा हाथी ने दहशत बढ़ा रखी है। हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में एक विशालकाए हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे सहमें है।
हाथी हरिद्वार की बिलेश्वर कॉलोनी में घुस गया। जहां उसने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने सड़क किनारे पर खड़ी एक स्कूटी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया। हाथी द्वारा स्कूटी को नुकसान पहुंचाने की घटना स्थानीय लोगों ने घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी ने एक घर के सामने अपनी सूंड हिलाई और फिर पैर से स्कूटी को गिरा दिया। हरिद्वार में हाथियों का दस्तक आम हो चुका है। जब इस विषय पर हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह से बात की गई उन्होंने बताया।