Uncategorized

तीन गैंगेस्टरों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण कोतवाली पहुंचकर की अपराध से तौबा 

कैराना। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबडतोड कार्रवाई से घबराकर कैराना क्षेत्र के तीन गैंगेस्टरों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। तीनों ही गैंगेस्टरों ने पुलिस के सामने अपराध से तौबा भी की। जानकारी के अनुसार जनपद को अपराधमुक्त करने के लिए एसपी सुकीर्ति माधव ने जनपद पुलिस को वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के कडे दिशा निर्देश दे रखे हैं। एसपी के निर्देशों के बाद कैराना पुलिस भी कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबडतोड कार्रवाई कर रही है जिससे अपराधियों में खलबली मची हुई है। कैराना थाना प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा के आक्रामक तेवर देखकर वांछित चल रहे क्षेत्र के गांव रामडा निवासी तीन गैंगेस्टरों ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा के सामने आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से तौबा की ओर कहा कि कभी भी आपराधिक कृत्य में सपने में भी शामिल नहीं होंगे। इन गैंगेस्टरों में अरशद पुत्र महमूद, परवेज पुत्र गयूर व दानिश उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी गांव रामडा थाना कैराना शामिल हैं। थाना प्रभारी प्रेम वीर सिंह राणा के अनुसार तीनों ही गैंगेस्टरों के खिलाफ कैराना थाने पर बलवा, हत्या के प्रयास, चोरी आदि के विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज जनपद शामली उत्तर प्रदेश

Related Articles

2 Comments

  1. 848083 772964Spot up for this write-up, I genuinely believe this web internet site requirements an excellent deal more consideration. Ill likely to finish up once more to read a great deal a lot more, numerous thanks for that info. 482949

  2. 410497 991393I like the valuable info you give inside your articles. Ill bookmark your weblog and check again here regularly. Im quite certain Ill learn numerous new stuff proper here! Good luck for the next! 559598

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button