दुकान पर सामान लेने गई बालिका से छेडछाड पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

0
6342
शामली। गढीपुख्ता के गांव बुंटा में दुकान पर सामान लेने गयी एक बालिका के साथ दुकानदार ने छेडछाड की। बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी एक महिला ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गत दिवस उसकी 6 वर्षीय पोती गांव में स्थित एक दुकान पर बीडी का बंडल लेने गयी थी। जब पोती काफी समय तक घर नहीं आयी तो वह दुकान पर पहुंची, इसी दौरान उसे पोती के चीखने का आवाज आयी तो उसने दुकान का दरवाजा खटखटाया तभी दुकानदार  तरीकत पुत्र यामीन वहां से फरार हो गया जिसके बाद वह दुकान के अंदर पहुंची जहां उसकी पोती ने रोते हुए उसे सारी घटना बतायी। गढीपुख्ता थाने के कार्यवाहक इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को बुंटा राजवाहा पटरी से गिरफ्तार कर लिया है।