Uncategorized

नशा मुक्ति एवं योग कार्यक्रम

गंगोह/सहारनपुर। आईईएम महाविद्यालय में नशा-मुक्ति एवं योग सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में योग के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे जानकारी दी। नशे को अपराधों की जननी बताते हुए देश के भावी कर्णधारों से स्वयं को नशे के गर्त में जाने से रोकने की अपील की। नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सोमेन्द्र ने विभिन्न योग कराते हुए नशा मुक्ति के संबद्ध मे जानकारी दी। योग को सर्वसुलभ और प्राकृतिक पद्धति बताते हुए कहा कि इससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ आध्यात्मिक लाभ मिलता हैं। कोतवाल भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अधिकांश अपराधों के पीछे नशा मुख्यकारक है। उन्होंने बिना जन सहयोग के नशा मुक्त न हो सकने की चर्चा करते हुए  पुलिस को सहयोग देने की अपील की। एसआई विवेक वद्यवान ने नशे के दुष्परिणाम और नशा मुक्ति अभियान के बारे मे जानकारी दी। नीरज गोयल, प्राचार्य अनिल कुमार, एसआई नवीन कुमार व वरुण गर्ग ने बच्चों को नशे से दूर रहकर अपने पड़ोस के लोगों को भी नशा मुक्त रहने को प्रेरित किया। सुमित रूहेला, अरुण शर्मा, विपुल भारद्वाज, अतीश वर्मा , पंकज धीमान , विपिन धीमान आदि रहे ।

Related Articles

Back to top button