100 नशीले इंजेक्शन सहित तस्कर दबोचा

0
220

हरिद्वार 14 जुलाई । नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 100 नशीले इंजेक्शन भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीेते रोज थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़ी खेप सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को धनौरी रोड पिपल चैक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम मुनव्वर पुत्र स्वर्गीय शमशाद निवासी नई बस्ती चक्की वाली गली पिरान कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।