मनमोहन शर्मा को मंगलौर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी

0
196

देहरादून दिनांक 01जुलाई। मंगलोर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है,आज प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संस्तुति पर प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने वरिष्ठ कांग्रेसी मनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड को मैंगलोर विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार एवम कार्यकर्ताओं में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दिए जाने का पत्र जारी किया है। मनमोहन शर्मा ने एक वक्तव्य जारी कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विश्वास दिलाया है कि वो जिम्मेदारी को निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जिम्मेदारी को निभाया जाएगा और पूर्ण रिपोर्ट बनाकर संगठन को दी जाएगी ।मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है उसको कौन निभाते हुए और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
इसके लिए कल सुबह अपने कार्यालय से वो मंगलोर के लिए जायेंगे।