पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय,भारतीय सैन्य अकादमी में 53वीं के.वि.सं संभागीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आगाज़

0
163

देहरादून 01 जुलाई। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, में 53वीं के.वि.सं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हुआ|
श्री माम चन्द प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, ने मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त श्री ललित मोहन बिष्ट, केविसं, देहरादून संभाग एवं पर्यवेक्षिका श्रीमती कविता बिजारनिया,प्राचार्या, केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधा भेंट कर उनका हरित स्वागत किया|
प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने अपने क्षेत्र में विख्यात खेल विशेषज्ञों तथा विभिन्न विद्यालयों से पधारे अनुरक्षकों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया|
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया|
श्री मामचन्द,प्राचार्य,केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागी बालिकाओं को प्रेरित किया और उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में यही छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त कर संभाग का नाम रोशन करें|
तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने योगासनों तथा खेल एवं शास्त्रीय नृत्य का समागम करते हुए अप्रतिम रंगारंग प्रस्तुति दी|
विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी तेजस्वी पॅंवार ने सभी प्रतिभागियों को 53वीं के.वि.सं. संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता की शपथ दिलवाई|
मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त श्री ललित मोहन बिष्ट ने आयोजन स्थल प्राचार्य के विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। साथ ही प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता होने के स्थान पर प्रतिभाग करना अधिक महत्वपूर्ण है| उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा ‘खेलो इंडिया’ में प्रतिभाग करके सरकार द्वारा प्रदत्त लाभों को उठाने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।
तदुपरांत मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की|
श्री मनोज कुरियाल, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, (शा.शि.एवं स्वा.) श्री कैलाश जोशी, मुख्य रेफरी, देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन,श्री अभिषेक काला, श्री सूरज राणा, श्री दयाल जोशी फुटबॉल प्रतियोगिताओं के निर्णायक होंगे।
श्री हर्षित शर्मा, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,डॉ. सुरेंद्र प्रसाद रेयाल, डाॅ. कविता पांडेय एवं सुश्री टीना योग प्रतियोगिताओं के निर्णायक रहेंगे।
श्री रमेश चन्द,उप प्राचार्य,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भासैअका., देहरादून ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं पर्यवेक्षिका श्रीमती कविता बिजारनिया, प्राचार्या,के.वि.,उत्तरकाशी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सराहना की।
आज के प्रथम फुटबॉल(बालिका अंडर-17) मैच में पीएम श्री के.वि.आईएमए. ने के.वि .एफआरआई को हराकर 1-0 से विजयी श्री प्राप्त की।
फुटबॉल बालिका वर्ग अंडर -17 का दूसरा मुकाबला पीएम श्री केवि आईएमए ने केवि बीरपुर को 5-0 से हराकर एकतरफ़ा जीत प्राप्त की।
देहरादून संभाग के अन्य केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबॉल (बालक वर्ग अंडर-17) के मुकाबले में पीएम श्री केवि आईएमए ने केवि एफआरआई को 2-0 से हराकर जीत दर्ज़ की ।
बास्केटबॉल (बालिका वर्ग अंडर-17) प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय,आईएमए ने केंद्रीय विद्यालय, ओएलएफ को 21-18 के अंतर से शिकस्त दी।
एथलेटिक्स अंडर -19 वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रिया नेगी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस प्रकार आज की प्रतियोगिताओं में पीएम श्री केवि आईएमए का दबदबा रहा।
रिपोर्ट लिखे जाने तक योग प्रतियोगिताएं जारी रहीं।