Uncategorized

लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करें: राणा

कैराना। कोतवाली प्रभारी ने पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने व सुरक्षा ऐप को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार देर रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने अपने कार्यालय में उपनिरीक्षकों व समस्त पुलिस स्टाफ के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाले फरियादियों से मधुर व्यवहार अपनाया जाए और उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं का अति शीघ्र निस्तारण करने, आनलाइन ऐप आईजीआरएस, चरित्र प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सुरक्षा ऐप से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी ने वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में गश्त के दौरान उपनिरीक्षक व सभी कर्मचारी सुरक्षा ऐप के कोड को स्कैन करें। रात्रि में क्षेत्र गश्त करने के साथ ही हूटर का प्रयोग करने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button