उत्तराखण्डएक्सिडेंट

पिकअप की चपेट में आने से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी 16 मई। क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहंुची और शव को अपने कब्जें में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के तीनपानी बाईपास गौजाजाली बिचली में रेता-बजरी का स्टॉक है और वहीं पर मजदूरों की झोपड़ियां बनी हुई हैं। पिकअप वाहन स्टॉक से रेता उठा रहा था, तभी मजदूर संदीप का ढाई वर्षीय बेटा गणेश अपनी झोपड़ी के पास खेल रहा था। जिससे वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गइ।हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने पिकअप को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया और प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button