उत्तराखण्डबिज़नेसविशेष समाचार

विवेक अग्रवाल बने जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान

देहरादून 12 मई । जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन की एक आम सभा जैन धर्मशाला गांधी रोड पर आज संपन्न हुई ।जिसमें नई कार्य करणी का चुनाव हुआ चुनाव अधिकारी सुधीर जैन एवं महावीर प्रसाद गुप्ता ने चुनाव संपन्न कराया ।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रधान विवेक अग्रवाल उप प्रधान सुधीर अग्रवाल महामंत्री अशोक ठाकुर कोषाध्यक्ष अजय गर्ग उप मंत्री आयुष जैन सर्व सम्मति से चुने गए। इसके अलावा सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य निम्न प्रकार से चुने गए
संरक्षक सुधीर कुमार जैन एवं पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद गुप्ता के साथ स्टोर्स इंचार्ज राजकुमार गोयल सदस्य कार्यकारिणी मोहनलाल विरमानी, ज्ञान प्रकाश,मनीष विरमानी, राजेंद्र वाधवा, मोहित मित्तल, अनिल गोयल, हरिओम महावर, दीपक तायल, सौरव भटनागर, सुरेंद्र गोयल, प्रदीप नागलिया इसके अलावा दो सदस्य विशेष आमंत्रित में धन प्रकाश गोयल और राजकुमार अरोड़ा को चुना गया।
सभा में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से पीसी जोशी एवं उनकी टीम उपस्थित जिन्होंने जिन्होंने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को फूड सेफ्टी के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन और कैंप में उन्होंने शामिल रहने की बात कही । चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधान विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस साल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अपने मेंबर्स के लिए मेडिकल फ्री चेकअप कैंप लगाएगी, पांच दिवसीय योगा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेय और उच्च रक्तचाप से संबंधित योगासन सदस्यों एवं उनके परिवारों को सिखाए जाएंगे।
20 सितंबर को अयोध्या जी में राम लला जी के दर्शन कराने की भी व्यवस्था संस्था करेगी।

Related Articles

Back to top button