उत्तराखण्ड

यूसीसी बिल पास कर धामी ने निभाया वायदा: अजय भट्ट

देहरादून 07 फरवरी । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक चर्चा के बाद विधिवत पास होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य हो गया है इससे सभी धर्म समुदायों में विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और विरासत के लिए एक कानून का प्रावधान मिल गया है।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह भारत विभिन्न ऐतिहासिक मसलों पर गलतियों को सुधारने का काम कर रहा है उसी क्रम में देश में तीन तलाक और धारा 370 जैसी गलतियों को ठीक किया गया इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा UCC के इस विधेयक से जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार के भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानून में एकरूपता लाने के प्रयास किया गया है इससे देश की अखंडता और एकता और मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button