भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत दून चिकित्सालय से डिस्चार्ज, दस दिन होम क्वारेंटीन में रहेंगे

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज दोपहर दून चिकित्सालय से डिस्चार्ज हो गए। वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 अगस्त को उपचार के लिए दून चिकित्सालय में भर्ती हुए थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक श्री बंशीधर भगत दून चिकित्सालय में दस दिन तक कोरोना का उपचार कराने के बाद डॉक्टरों द्वारा होम क्वारेंटीन के लिए डिस्चार्ज कर दिए गए।होम क्वारेंटीन के दौरान वे 10 दिन तक घर पर रहेंगे।
श्री भगत चिकित्सालय से डिस्चार्ज होकर देहरादून स्थित अपने निवास पर पहुँचे। डॉक्टरों की सलाह और गाइड लाईन के अनुसार श्री भगत 10 दिन तक होम क्वारेंटीन में रहने के दौरान किसी से मिल भी नहीं पाएँगे। भाजपा पदाधिकारियों व कार्य कर्त्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री भगत पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर शीघ्र ही पूरी सक्रियता से पार्टी का मार्ग दर्शन करेंगे।
इस मौके पर श्री भगत ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मैं कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिस कारण अस्पताल में भर्ती था। आप सभी के आशीर्वाद से आज सकुशल वापसी कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिनों तक देहरादून स्तिथ आवास में होम क्वारेंटीन में रहूँगा व जल्द ही आप सबके समक्ष हाजिर होऊंगा। मैं दून अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों, स्टाफकर्मियों व सफाईकर्मियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ व आप सभी के स्नेह, शुभकामनाओं एवं दुआओं के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
I have not checked in here for some time since I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I’ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂
buy prescriptions online
canadian pharmacies that are legit
drugstore online
canadian pharmacies recommended by aarp
legitimate canadian pharmacies online
canadian pharmacy meds
best canadian mail order pharmacies