Uncategorized

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस के हाथ लगी कामयाबी

काशीपुर:  उत्तराखंड को पंजाब की श्रेणी से बचाने और प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए महकमाए पुलिस के आला अधिकारी समय समय पर जनपद के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते है। जिसके नतीजे में लगातार नशा माफियाओं की जड़ों को कमजोर करने के लिए पुलिस प्रयासरत है।

इस ही क्रम में जनपद उधमसिंह नगर के पुलिस कप्तान एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर के नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिशा निर्देश पर थाना आईटीआई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो स्मैक माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर काशीपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को घेराबंदी करते पकड़ लिया जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों युवकों के पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

मामले को मीडिया के सामने रखते हुए काशीपुर एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। फिलहाल गिरफ्तार दोनों युवकों से जरूरी मालूमात कर उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button