Uncategorized

प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान

रामनगर: कोसी नदी के किनारे एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के मुताबिक मामला पे्रम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। स्वजनों ने पुलिस को युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम मदनपुरा छोई विनोद सिंह 21 पुत्र गोपाल सिंह हनुमानधाम के बाहर एक होटल में काम करता था। बीती रात में वह घर से खाना खाकर बाहर जाने के लिए घर से निकला। इसके बाद वह घर नहीं आया। सोमवार को उसका शव कोसी नदी के समीप पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त गांव के ही विजय सिंह ने अपने भाई विनोद के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने घटना को लेकर स्वजनों से पूछताछ की। पुलिस को स्वजनों ने बताया कि मृतक विनोद जिस होटल में काम करता था। समीप ही वहां रानीखेत की एक युवती भी काम करती थी। उससे विनोद की दोस्ती हो गई। 15 दिन पहले युवती अपने घर रानीखेत चली गई। संभावना जताई जा रही है कि रात में विनोद व युवती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी।

इसके बाद युवती ने विनोद के दोस्तों को मैसेज किया। कहा कि वह विनोद के बारे में पता कर लें, उसने जहर खाया है। लेकिन दोस्त मैसेज रात में नहीं देख पाए। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मामला पे्रम प्रसंग से जुुड़ा है। इस मामले में परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button