ब्रह्माकुमारीज़ ने मनाया नववर्ष उत्सव

0
240

रुड़की 01 जनवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर नववर्ष का पर्व आध्यात्मिक चेतना व तपस्या मास के रूप में दीप प्रज्वलन करके व नववर्ष का केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर जहां सभी ने सकारात्मक सोच अपनाने का संकल्प लिया। वही नववर्ष से अपने अंदर की बुराइयों को छोड़ने का निर्णय लिया।नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी भाई बहनो को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि नववर्ष वास्तव में अपनी आत्मा पर जमी विकारों की मैल को साफ करके पवित्र बनने का एक सुनहरा अवसर है।उन्होंने इसके लिए अपनी आत्मा के प्रकाश को जाग्रत करने का आव्हान किया।इससे पूर्व उन्होंने ईश्वरीय महावाक्य भी सुनाये।इस अवसर पर बीके गीता,बीके रजनी,रेखा आदि ने दीप प्रज्वलन किया व केक काटकर नववर्ष की बधाई दी।इस अवसर पर शिवकुमार, श्रीगोपाल नारसन,पूनम शर्मा,सुदेश, अमरेश,राजबाला,सीएम वर्मा,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।