देर रात देसी तमंचे से फायर, दो पुलिस कर्मी निलंबित

0
360

देहरादून।पुलिस कर्मियों की अनुशासनहीनता पर पुलिस कप्तान ने कड़ा रूख अपना लिया है। देर रात देशी तमंचे से फायर मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना रायवाला में तैनात दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रायवाला में नियुक्त दो कांस्टेबल को अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
े थाना रायवाला में नियुक्त कांस्टेबल 1514 ना0पु0 आशीष कुमार द्वारा देशी तमंचे से आकस्मिक (एक्सीडेंटल) फायर करने पर तत्काल उक्त आरक्षी के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 दृ 204ध्23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल निलंबित किया गया, इसके अतिरिक्त थाना रायवाला में ही नियुक्त कांस्टेबल 533 ना0पु0 सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।