हल्द्वानी। चोरों ने एक बंद मकान में धावा बोलकर वहां से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीडित ने थाना पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में दो नेहरिया बलवंत कालोनी निवासी कृष्ण पांडे पुत्र नारायण दत्त पांडे ने कहा है कि वह बीती 15 अगस्त को घर में ताला लगा कर शहर से बाहर चला गया था । इस बीच चोरों ने बंद घर में धावा बोल दिया। इसका पता 16 अगस्त को लगा जब में घर वापस आया जब उसने वापस आकर देखा तो घर के ताले, दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। चोर घर से लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े हैं। इस मामले में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।