दंपति हत्याकांडः फरार आरोपी पर 25 हजार इनाम घोषित

0
304

रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने थान ट्रांजिट कैंप का दंपति हत्याकांड का फरार हत्यारोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही एसओजी टीम लगी है। बुधवार की मध्य रात्रि ट्रांजिट कैंप के शिवनगर निवासी संजय यादव और उसकी पत्नी सोनाली की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी मृतक संजय की सास को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लिए दिखाई दिया। उसकी पहचान जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम अनावा तहसील पवायां चैकी बड़ागांव थाना पवायां जिला शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का है। उसने घटना से चार दिन पहले ही मोबाइल बंद कर दिया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एसएसपी की ओर से आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस के साथ ही एसओजी को लगाया गया है। कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही। इसके साथ ही एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी का पता व जानकारी देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा और नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। हत्यारोपी अभी भी पुलिस की चंगुल से दूर हैं।