आरएसएस का कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन*   

0
319

कैराना। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवती प्रसाद शर्मा (माननीय जिला संघचालक) जी ने की व वक्ता के रूप में प्रांत संयोजक श्रीमान पृथ्वीसिंह जी व बहन मुकेश चौधरी जी (प्रांत मातृशक्ति नारी जागरण प्रमुख) रहें,अपने संबोधन में मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति सभ्यता एवम् उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने फिर से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रांत सहसंयोजक विनय त्यागी जी ,विभाग संयोजक दिवाकर जी, नगर संयोजक शुभम संगल जी,नगरकार्यवाह अमन जी, सहनगरकार्यवाह कमल जी,नगर प्रचारक शिवम जी,हिंदू जागरण मंच की जिला संयोजिका श्रीमती सुमन राजपूत जी व एडवोकेट शगुन मित्तल,आलोक चौहान जी आदि सपरिवार सम्मलित रहें।

रिर्पोट: सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।