हल्द्वानी। बाइक पर सवार होकर काम पर घर से निकले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी सूचना उसके परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार नूरी मस्जिद इंदिरा नगर निवासी 20 वर्षीय मोइन अहमद पुत्र रईस अहमद अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार की प्रात काम पर जाने के लिए अपने घर से निकला था वह गांधी स्कूल से होता हुआ कालाढूंगी रोड स्थित अपनी दुकान पर जा ही रहा था कि एफटीआई के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सडक के किनारे खड़े टैंकर के नीचे जा गिरा जहां उसकी मौत हो गई। टक्कर मारकर वाहन स्वामी मौके से फरार हो गया यह देख स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले गए पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसका पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है परिजनों ने बताया कि मोइन पांचवे नंबर का पुत्र है मोहन से बड़े चार भाई और है और वह कालाढूंगी रोड स्थित एक दुकान में फोटोग्राफी का कार्य करता था इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है वही कोतवाल हरेंद्र चैधरी का कहना है कि जल्द ही वाहन पुलिस की गिरफ्त में होगा।