Uncategorized

पॉश इलाके में तस्करों ने दो चंदन के पेड़ काटे

हल्द्वानी। दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में शुमार वृक्षों को तस्करों ने काट दिया। हल्द्वानी के जज फार्म में देर रात घर की चहारदीवारी के भीतर घुसकर तस्करों ने दो चंदन के पेड़ काट दिये। चैंकाने वाली बात यह है कि यह घटना जहां हुई है जहां से 10 कदम की दूरी पर वन विभाग के एसओजी का कार्यालय है। गृह स्वामी के जागने पर तस्कर आरी व चंदन की लकड़ी मौके पर छोड़ फरार हो गये। गृह स्वामी की ओर से हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को इस संबंध में पत्र सौंपा गया है। इसमें घटना 24 जून की तडके (सुबह) दो बजे के आसपास की बताई गई है। इधर रेंजर ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी, इस पर टीम भेजी गई।

Related Articles

Back to top button