रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम को किच्छा की गल्ला मंडी में एक युवक संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ था। वहां पर उसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि परिवार के लोग उसे घर ले गए। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक मृतक इन्द्रा नगर सिरोलीकला निवासी 30 वर्षीय दानिश पुत्र मोहम्मद उमर है। वह पेशे से ड्राईवर था। वह वाहन लेकर किच्छा मंडी आया था। यहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गई। मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उधर परिवार में कोहराम मच गया।