Uncategorized

जाम मे फंसी कार के उपर गिरा बोल्डर,चालक की मौत

चमोली। देर शाम बदरीनाथ हाइवे पर लगे जाम के दौरान एक कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण जहंा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसमें बैठी सवारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को तेज बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से लंबा जाम लग गया, जिसके बाद वाहनों को कहीं घंटों तक लंबे जाम सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीपलकोटी से करीब एक किलोमीटर आगे तैला घाम के पास जाम में फंसी एक कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर आकर गिर गया। हालांकि जाम के चलते कार में मौजूद सवारियों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन चालक कार में ही फंस गया और देखते-देखते कार के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर आकर गिर गया, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण (42) पुत्र इंदर फर्स्वाण निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है जिसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button