दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई ने किया कार्यक्रम
देहरादून। दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई की ओर से रायपुर के तुनवाला स्थित बांगा खाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ रहे। कार्यक्रम का संचालन मधु जैन सचिन जैन ने किया और संस्था की गतिविधियां विस्तार से परिचय कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से (क्षेत्रीय पार्षद) पूजा नेगी (इकाई अध्यक्ष) आशीष जैन (जनता ज्वेलर्स) नवीन जैन (आंचलिक महामंत्री) सुनील जैन (संभागीय अध्यक्ष) संचित जैन, विपिन जैन, कार्यक्रम संयोजक सचिन जैन मधु जैन रहे। इस अवसर पर मंचासीन सभी ने अपने विचार रखे और किए गए कार्यों की भरपूर सराहना की और संगठन को निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश शर्मा काऊ जी ने इकाई के सभी सदस्यों को इस सुंदर कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि मै आप सबका आभारी हूं कि आपने इस गांव के स्कूल में ट्रैक सूट वितरण किया यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो संस्था निरंतर करती आ रही है मैं संस्था के और विद्यालय के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हूं। इस अवसर पर झंडा रोहन संचित जैन द्वारा दीप प्रज्वलन विपिन जैन की ओर से किया गया। इस अवसर पर विपिन जैन का पानी की टंकी और ट्रैक सूट के लिए सतीश जैन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में इकाई के अध्यक्ष आशीष जैन द्वारा सभी आए हुए गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन, विजय जैन, संजय जैन, मुनेंद्र स्वरूप जैन, प्रदीप जैन, राजीव जैन, रवि प्रकाश जैन, कमल जैन, आशू जैन, आशीष जैन विशद जैन, स्कूल प्रधानाध्यापिका कमला डबराल, अनीता नेगी, अनिल कुमार शाह, सुनील जैन, वालेस जैन, रश्मि भंडारी, कुसुम उनियाल एवं अन्य मौजूद रहे।