पहाड़ों की रानी में हुआ सीजन का दूसरा हिमपात

0
243

पर्यटकों ने किया मसूरी व धनोल्टी का रूख, जमकर लिया बर्फबार का आनंद

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में दूसरी बार हिमपात होने से जहां कड़ाके की सर्दी हो गई वहीं बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी व धनोल्टी का रूख कर जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। मसूरी सहित आस पास के धनोल्टी, बुरांसखंडा, नागटिब्बा, हाथी पांव क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों की रानी मसूरी में दूसरी बार बर्फबारी होने से कड़ाके की सर्दी हो गई। मध्य रात्रि के बाद बारिश शुरू हुई व प्रातः पांच बजे के बाद बर्फबारी शुरू हुई जिसके कारण मसूरी के उंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा, लंढौर छावनी व बाजार क्षेत्र, गन हिल, हाथी पांव, राधा भवन स्टेट आदि क्षेत्रो में करीब दो इंच तक बर्फबारी हुई। जिसके चलते मसूरी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई। बर्फ पड़ने का पता लगने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर लिया व लाल टिब्बा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने लगे व एक दूसरे के गोले बनाकर बर्फ खेलते रहे। वहीं दूसरी ओर धनोल्टी, बुरांसखंडा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे व बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फबारी का आनंद लेने दिल्ली से पहुंची कनिका ने कहा कि उन्होने पहली बार बर्फ देखी है तथा वह अपने को खुशनसीब मान रही हैं। क्योंकि वह मसूरी घूमने आई थी लेकिन बर्फ नहीं पड़ी थी लेकिन ठंड पूरी थी जिस पर लोगों ने कहा कि आज रात को बर्फबारी हो सकती है, जब सुबह उठे तो बर्फ पड़ी देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा व अपने साथ वालों को लेकर लाल टिब्बा पहुंच गई जहां पर अच्छी बर्फ देख आनंद आ गया व जमकर साथियों के साथ बर्फबारी का आनंद लिया। मेरठ से आये पर्यटक अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने बर्फबारी का पूरा आनंद लिया। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुरांसखड़ा व धनोल्टी में बर्फबारी का आनंद लिया।