मामौर नगला राई में जारी अवैध खनन का खेल – ग्रामीण लगातार कर रहें शिकायत, नहीं हो रही कार्रवाई – खदान की अनुमति निरस्त की कराये जाने की मांग

0
239

कैराना , शामली। ग्रामीणों ने तहसील क्षेत्र के गांव मामौर,नगला राई में यमुना नदी में अवैध रुप से रेत खनन किए जाने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इसकी शिकायत एसडीएम से कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। खादर क्षेत्र के लोग खदान की अनुमति निरस्त कराये जाने की मांग कर रहें है।

कैराना तहसील क्षेत्र के ग्राम मामौर व नगला राई क्षेत्र में मौजूद खनन प्वाइंटों की ग्रामीण शिकायत करते चले आरहे है। दोनों गांवों के बीच यमुना नदी में प्रशासन को गुमराह करके अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है, जिस कारण उनके गांवों की ओर काफी गहराई हो गई है और यमुना नदी में पानी आने पर बहाव उनके गांवों की ओर होने की आशंका है, जिससे ग्रामीणों को भारी तबाही का दंश झेलना पड़ सकता है। ग्रामीणों लगातार अधिकारियों को शिकायत कर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करते हुए खदान की अनुमति निरस्त कराये जाने की मांग की गई है।

रामडा में भी छोड़ा गया पट्टा

यमुना नदी की एक ही दिशा में बांध के निकट नगला राई, मंडावर मौजूद है। वही इसी दिशा में गांव रामडा क्षेत्र में भी एक पट्टा छोड़ा गया है। इन सभी के वाहन बांध से गुजरते है। जिसकारण आसपास गांवों के वाशिन्दों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीण पट्टों पर दिन रात अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए इन्हें बंद कराने की मांग कर रहें है। लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

तहसील में आयोजित पंचायत में लागायें गये आरोप

कैराना तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले खादर क्षेत्र के कई दर्जन लोगों ने दरा डालकर मंडावर, नगला राई में दिन रात अवैध खनन करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से रेत खनन के प्वाइंटों पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। जिसके चलते खादर क्षेत्र के किसान व मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्ट:- अहसान सैफ़ी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।