सभी बैंक खाते सीज, अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के अनेक लोगों से नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर वांछित रितेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। रितेश के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, पुलिस ने अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की तैयारी की है। पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी के रहने वाले रितेश पांडेय निवासी जेल रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल परिक्षेत्र के विरुद्ध चार जनपदों ऊधमसिहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर से कुल 16 मुकदमा दर्ज हैं जिनमें आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लगभग 10 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी 2,500 रु0 का ईनामी गैगस्टर भी है। जो 5 महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी रितेश पांडेय के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं व अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी रितेश पांडेय व उसके सभी सहयोगियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस महानिदेशक के आदेश से पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र के पर्यवेक्षण में आरोपी के विरुद्ध कुमायूं के विभिन्न जनपदों में दर्ज धोखाधड़ी के समस्त मुकदर्म की विवेचना एसटीएफ देहरादून की ओर से की जाएगी। पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की हो तो वह पुलिन उपमहानिरीक्षक को अवगत करा सकता है।
अपराध करने का तरीका-
मोबाईल पर बड़े बड़े लोगों से बात करना, अपनी बड़ी पहुंच को बताकर लोगों को धोखा देना, पीड़ितों को ऐसे लोगों से मिलवाना जो वास्तविक ना हों, सचिवालय एवं विधानसभा ले जाकर पीड़ितों को घुमाकर लाना, झूठा आश्वासन देना, पहाड़ के युवा बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर गुमराह करना, लगभग 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति ठगना, खुद की बेईमानी से कुल 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करना आदि।