एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फरार इनामी अपराधी
क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग
देहरादून। विगत माह से वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अगुवाई चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसटीएफ ने क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग के आरोपी नवें इनामी की गिरफ्तारी की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना भगवानपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 336, 352 से संबंधित क्वांटम कॉलेज के सामने सरेआम फायरिंग का आरोपी अंशुल कुमार यादव की गिरफ्तारी पर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी, जो लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसके संबंध में सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने इस इनामी अपराधी को रूडकी से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 21 नवंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वांटम कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध अस्लाह से फायरिंग की गई थी। इस इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे तथा कुछ छात्र फरार हो गए थे, जिनमें से एक छात्र अंशुल यादव जोकि इस घटना का मुख्य आरोपी था, मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था। आरोपी के कृत्य से कॉलेज के अन्य छात्रों में एक भय का माहौल भी बना हुआ था।