बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगे जुलूस, प्रदर्शन: सोनिका

0
195

सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के 300 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 रहेगी लागू

देहरादून। 29 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस, प्रदर्शन सार्वजनिक सभा का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि 29 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न संगठनों तथा समुदाय की ओर से प्रदर्शन, धरना, अनशन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शान्ति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए जनपद में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में  विधि एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से 29 नवंबर से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी।

इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र, लाठी, हाकीस्टिक, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला अस्त्र जिसका फल ढाई इंच से अधिक न हो, बम और किसी अन्य प्रकार की बारूद वाले अस्त्र जिसका प्रयोग हिंसा के लिए किया जाता हो, लेकर नहीं चलेगा और न ही कोई हिंसा के प्रयोग के लिए ईंट, पत्थर रोड़ा आदि एकत्र करेगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने घर के आंगन के अतिरिक्त पटाखों एवं बारूद से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग सड़क पर गली पर व चौराहे पर नहीं करेगा। सार्वजनिक स्थान पर चौराहे पर अथवा अन्य जगह पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे तथा किसी भी प्रकार के समूह में बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों अथवा दोपहिये वाहनों तथा चौपहिया वाहनों के जुलूस की शक्ल में एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश इस आशय से किये  हैं कि शांति व्यवस्था अथवा आपसी सामंजस्य बनाये रखने के लिए कोई भी अवांछनीय तत्व कोई गैर जिम्मेदार हरकत न कर सके तथा कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रह सके। आदेश 29 नवंबर से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। आदेश का उल्लंघन धारा-188 के अधीन दंडनीय होगा।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक हुई

देहरादून। विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी बैठक ली। बैठक में सभी मंत्रिगणों, विधायकों, प्रेस व दर्शकों के सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई और संबंधित विभागों के प्रमुखों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था वी मुरुगेशन, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस एपी अंशुमान, डीएम सोनिका, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस निवेदिता कुकरेती आदि विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।