Uncategorized

भगाकर लायी नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। टिहरी से भगाकर लायी युवती को सेलाकुई से बरामद कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार अक्टूबर को टिहरी के राजस्व क्षेत्र छाम में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताये घर से कहीं गायब हो गयी है। मामले की गम्भीरता गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौपी गयी। जिसके बाद एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देशन पर पुलिस की टीमें गठित की गयी। नई टिहरी कोतवाल कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि पुलिस टीम ने नाबालिग युवती को सौरभ पुत्र नौभार निवासी मौजपुर धर्मा थाना किरतपुर बिजनौर हाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई के कब्जे से बरामद कर ली है।

 

Related Articles

Back to top button