अज्ञात चोर होटल से नकदी व कागजात लेकर फरार

0
286

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश के कोयल घाटी क्षेत्र में दो अज्ञात चोरों ने एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अपने साथ होटल के कर्मचारियों के बैग से 13 हजार रुपए, होटल की चाबियां, पर्स और कागजात लेकर फरार हो गए। वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। जिसमें एक चोर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। होटल के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी स्थित एक होटल में सुबह करीब चार बजे दो चोर घुस गए। एक चोर ग्राउंड फ्लोर पर खड़ा होकर निगरानी करने लगा। जबकि, दूसरा चोर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से होकर होटल के अंदर घुस गया। इस दौरान चोर ने सबसे पहले स्टोर का दरवाजा खोला। स्टोर में होटल कर्मचारी सुनील कुमार और धीरज मेहता के बैग से नकदी, कागजात व होटल की अतिरिक्त चाबियां चुरा ली। जिस रास्ते से चोर आया उसी रास्ते से वो वापस फरार हो गया। वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह होटल के कर्मचारी उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। होटल के मैनेजर प्रमोद जोशी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद चोरी की पुष्टि की. जिसके बाद पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। प्रमोद जोशी ने बताया कि पर्यटकों की कमी के चलते होटल में कोई भी कमरा भरा हुआ नहीं था। इसलिए होटल के कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर के कमरे में सो रहे थे। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। होटल मैनेजर प्रमोद जोशी ने चोरी की तहरीर भी पुलिस को सौंप दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।