फ्लोर मिल चोरी मामलाः चौकीदार ही निकाला चोर अन्य तीन गिरफ्तार

0
312

रुद्रपुर। पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित फ्लोर मिल में हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मिल के चौकीदार समेत चार आरोपियों को दबोचा है। मौके पर आरोपियों के पास से पांच लाख की नकदी और दो बाइक भी बरामद की हैं। जिसमें एक बाइक चोरी के रुपयों से खरीदी थी। वहीं, अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बीती 14 जून को राजेंद्र गोयल निवासी आवास विकास ने पुलिस को एक सूचना दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 9 जून को सितारगंज रोड स्थित श्री खाटू नरेश फ्लोर मिल में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर 6 लाख की नकदी में हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फ्लोर मिल के सुरक्षा कर्मी पर ही शक की सुई घूमी। जिस पर टीम ने आरोपी कमल निवासी भरौनी थाना बहेड़ी, जिला बरेली को 15 जून को पुलभट्टा से गिरफ्तार किया। मामले में पूछताछ करने पर कमल ने बताया कि वो खाटू नरेश फ्लोर मिल में दिन में गेटमैन यानी चौकीदार ही ड्यूटी करता है। आरोपी कमल ने बताया कि फ्लोर मिल के अंदर और ऑफिस में सब जगह आते जाते रहता है। जिस कारण आफिस में आने वाले कैश के संबंध में जानकारी रहती है। फ्लोर मिल के मालिक कभी-कभी उक्त कैश को ऑफिस की आलमारी में रख देते थे। ऐसे में कमल ने अपने रिश्तेदार (मामा) सुरेश निवासी कुंवरपुर सिरीया थाना सितारगंज, जिला उधमसिंह नगर को बताया और मिल में कैश आने पर चोरी की घटना करने की योजना बनाई। वहीं, सुरेश अपने अन्य साथी अर्जुन व आदेश कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने सुरेश, अर्जुन, आदेश को बेगूल डाम से गिरफ्तार किया है।