देर रात आए अंधड़ में दीवार के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौत

0
312

बाजपुर। सोमवार देर रात अंधड़ के दौरान घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई।सूचना के बाद राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने जांच पड़ताल कर स्वजनों के बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बाजपुर के ग्राम पंचायत संतोषपुर के अंतर्गत ग्राम बन्नाखेड़ा सानी में सोमवार की देर रात आए आंधी तूफान से एक बुजुर्ग की जान चली गई है। बताया जाता है कि अंधड़ आने के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग चरन सिंह कमरे में चारपाई पर बैठे थे। इसी बीच अचानक कमरे की दीवार भरभराकर कमरे के अंदर की ओर गिर गई, हादसे में चरन सिंह दीवार के नीचे दब गए। उनकी चीखपुकार सुनकर पास ही झोपड़ी में मौजूद बेटा भुवन सिंह व अन्य स्वजन दौड़कर पहुंच गए।शोरशराबा हुआ तो आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। उन्होंने मलबा बुजुर्ग को मलवे से बाहर निकाला तथा चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह तहसीलदार यूसुफ अली भी राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही स्वजनों के बयान दर्ज किए। जानकारी मिलने पर बरहैनी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राजस्व प्रशासन की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।