उत्तराखण्ड

दून मे इस्कान  मंदिर का शुभारंभ

देहरादून:  इस्कान के संथापक आचार्य श्रीला प्रभुपाद ने पूरे विश्व को गीता के ज्ञान से अवगत कराया उन्ही कि कृपा से उनके शिष्य द्वारा देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड पर स्थापना की गई है।

यहाँ पर  पिछले कई वषो मान जगदीश हरि प्रभु प्रयास रत थे। जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी का त्याग कर युवाओं के कल्याण के लिए अपना जीवन लगा दिया।

इस अवसर पर भगवान  जगन्नाथ के  मंदिर का उद्घाटन किया गया और भगवान जगन्नाथ की कथा का  बालयोगी प्रभु ने भगवान जगन्नाथ जी के प्रकाटय की कथा से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

जगदीश हरि प्रभु ने हरि कीर्तन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि    बोबी साइन ,डाक्टर अभय श्रीवास्तव , गहलोत माता , निताय प्रभु । केली परायण , श्याम प्रभु  विवेक प्रभु एव वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम का संचालन वृदावन से आये  दीन दयाल प्रभु ने किया।

Related Articles

Back to top button