चंपावत: देशभर में साइबर ठगी करने वाले टटलू गैंग के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग फेसबुक आईडी हैक कर देशभर में ठगी करते थे।
लाखों रुपयों की ठगी करने वाले शातिर गैंग के 2 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को मथुरा, अलवर, राजस्थान से चम्पावत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साल 2019 में लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर सुखपुरा के रहने वाले श्यामेन्द्र प्रताप सिंह के रिश्तेदार की फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
जिस मामले में थाना लोहाघाट में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, दूसरा मामला साल 2020 में चम्पावत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां भुवन चन्द्र पुनेठा की फेसबुक आईडी हैक कर उसके रिश्तेदारों से 20000 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। मामलों के खुलासे को लेकर साइबर सेल ने फर्जी फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैकों की डिटेल के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान की गयी।
अज्ञात आरोपी अलवर, राजस्थान एवं थाना गोवर्धन, मथुरा क्षेत्र से पाये गये। जिसके बाद पुलिस टीम को मथुरा अलवर, राजस्थान भेजा गया। जिसके बाद अभियुक्त साकिर (20), अभियुक्त तालिम खान (22) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त अलवर, राजस्थान, गोवर्धन, मुथरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह स्थानीय गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात है, जो साइबर अपराध फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर के माध्यम से धोखाधड़ी करते हैं।
यह लोग अपने गैंग को मथुरा, अलवर और राजस्थान से संचालित करते थे। ये लोग छोटे-छोटे गैंग बनाकर इस तरह की घटनाओं की अंजाम देते थे।
can online doctor prescribe ambien buy sleeping tablets online usa
buy amoxicillin 1000mg pill amoxicillin 500mg generic amoxicillin 500mg generic