शामली। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर मंगलवार को भी नामांकन दाखिल करने की कार्य जारी रहा। इस दौरान रालोद-सपा गठबंधन से प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी, थानाभवन सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा के प्रस्तावक ब्लाक प्रमुख पति द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। वहीं सपा नेता विजय कौशिक ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। जानकारी के अनुसार जिले की तीनों विधानसभा सीटों शामली, कैराना व थानाभवन से घोषित पार्टी प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को रालोद-सपा गठबंधन से प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर महावीर सिंह लांक, रवि गर्ग, रामकुमार वर्मा आदि भी मौजूद रहे। वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का नामांकन उनके प्रस्तावक ब्लाक प्रमुख पति जयदेव सिंह ने तहसीलदार कोर्ट में आरओ के समक्ष दाखिल किया। इसके अलावा सपा नेता विजय कौशिक ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि जनपद की तीनों विधानसभा सीटों शामली, कैराना व थानाभवन सीटों पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभी तक विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीददारी की जा चुकी है, इनमें कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने सबसे पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। सोमवार को थानाभवन से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा, शामली विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी, कैराना से बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र उपाध्याय, आप पार्टी से अरविन्द देशवाल, सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीददारी की गयी थी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।