भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा क्विज आयोजित।।

0
481

अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी उत्तराखंड द्वारा अटल सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

देहरादून 21 दिसंबर। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा शास्त्री नगर खाले के मिलन केंद्र पर सुबह 11 बजे अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन आधारित एक पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । क्विज प्रिया गुलाटी द्वारा संचालन किया गया,प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं मे दस विजेताओं को गिफ्ट दिया गया। सभी बालिकाओं को मासिक धर्म के समय स्वछता एवम स्वास्थ्य के बारे जागरूक किया गया । सभी बालिकाओं को बिस्किट, सैनिटाइजर एवम् सैनिटरी नैपकिन दिया गया। इस अवसर पर रमा गोयल, प्रिया गुलाटी, बबीता गुप्ता, राखी गुप्ता, सुमन पांडेय, सुधा, अमिता गोयल, सुमन जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद।