संपूर्ण देश अश्रुपूरित विदाई दे रहा है अपने 13 देश रक्षक वीर शहिदों को

0
500

दिल्ली।😭😭संपूर्ण देश अपने देश रक्षकों की शहादत पर गमगीन हैं कल महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, सहित तीनों सेना के सेना अध्यक्षों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्म पत्नी सहित 13 शूरवीरों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की कल दिन में लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की ओर से शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की सभी 12 जवानों के पार्थिव शरीरों का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्कवायर पर सुबह 9:30 बजे से किया जायेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौर ब्रिगेडियर एल एस लिड्ढर के अंतिम संस्कार में पहुंच रहे हैं।जिनका सर्वप्रथम अंतिम संस्कार होगा। ब्रिगेडियर एल एस लिड्ढर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौर के घनिष्ठ मित्र थे। दोपहर 2 बजे से सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी की शव यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू होकर सायं 4 बजे दिल्ली कैंट के बरार स्कवायर पर पहुंचेगी जहाँ इनकी अंतेष्टि होगी 😭। विंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान की अंतेष्टि आगरा में होगी। “अरिहंत” पोर्टल परिवार की ओर से हमारे देश रक्षक शहीद शूरवीरों को कोटि-कोटि नमन अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि🙏🙏💐💐😭😭
ऊँ शान्ति शान्ति शान्ति
हम सभी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं 🙏🙏

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश।