गंगोह। भारत रत्न इंजीनियर विश्वरैया के जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल ने इंजीनियर दिवस पर युवा इंजीनियरों को सम्मानित किया।
इंजीनियर शरद गर्ग, अचिर्त गोयल, नमन गर्ग, हर्षल अग्रवाल, आयुष खन्ना, सागर शर्मा, अंशुल भारद्वाज, नीरज गोयल को डिस्ट्रिक्ट गवनर्र डाॅ. गौरव गर्ग के प्रमाण पत्र पटकामाला प्रदानकर दीपक बंसल, रमेश नारंग, प्रदीप तायल, रघुनन्दन गोयल, रवि शंकर गर्ग, पंकज कुमार, वैभव गोयल, अरविंद अरोडा, अरविन्द मखीजा ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीएचसी प्रभारी डाॅ. रोहित वालिया ने राष्ट्र निमार्ण मे इंजीनियरों की महती भूमिका को सराहते हुए युवा इंजीनियरों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्षता सचिन गोयल, संचालन एमजेएफ अरविंद कपूर और आभार प्रदीप खन्ना ने जताया। प्रवीन शर्मा, डॉ सुभाष सैनी, आदेश गर्ग, सुरेंद्र अरोरा, नितिन तायल, रोहित गोयल, दिशु नामदेव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।