देवभूमि पत्रकार यूनियन,पंजी. की जिला व महानगर इकाई का गठन ।

हल्द्वानी । काठगोदाम स्तिथ राज्य अतिथि गृह के सभागार में देवभूमि पत्रकार यूनियन,पंजी. की जिला व महानगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें राजकुमार केसरवानी को जिलाध्यक्ष व उर्वादत्त भट्ट को जिला महामंत्री घोषित किया गया। इनके अतिरिक्त दिनेश पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन तिवारी उपाध्यक्ष, अतुल गुप्ता कोषाध्यक्ष, हिमाशु वाष्णेय सचिव, भीम सिंह मेर संगठन मंत्री, शशि कुमार सिंह रावत प्रवक्ता चुने गए। महानगर इकाई में देवेंद्र मेहरा को अध्यक्ष व अतुल अग्रवाल महानगर महामंत्री चुना गया। शेष कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष व महामंत्री परस्पर विचार विमर्श कर करेंगे। सम्पूर्ण कार्यकारिणी का अप्रूवल प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव से लेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा, सूर्यप्रकाश भट्ट मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे। प्रदेश महासचिव डा. वी.डी. शर्मा ने यूनियन के विस्तार व गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नैनीताल जनपद व महानगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश पांडेय ने की तथा संचालन राजकुमार केसरवानी ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अशोक गुलाटी, महेंद्र सिंह नेगी, स. गुरदीप सिंह, गीता भट्ट, शशि कुमार रावत, अतुल गुप्ता, अतुल अग्रवाल, भीम सिंह, देवेंद्र मेहरा, दिनेश पांडेय, मोहन तिवारी, उर्वादत्त भट्ट, ललित सनवाल आदि ने पत्रकारों की समस्याओं पर विचार रखे। अंत में जिलाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी व महामंत्री उर्वादत भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया