उत्तराखण्डराष्ट्रीयविशेष समाचार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मूडीज़ की एसक्यूएस2 रेटिंग, संवहनीय वित्तपोषण में बड़ी उपलब्धि

मूडीज़ ने दी “बहुत अच्छी संवहनीयता गुणवत्ता” की मान्यता

देहरादून, 22 जनवरी 2026। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संवहनीय वित्तपोषण ढाँचे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मान्यता मिली है। मूडीज़ रेटिंग्स ने बैंक के लिए द्वितीय पक्ष राय (सेकंड पार्टी ओपिनियन–एसपीओ) जारी करते हुए उसे एसक्यूएस2 – “बहुत अच्छी संवहनीयता गुणवत्ता” रेटिंग प्रदान की है। यह रेटिंग मूडीज़ के संवहनीयता गुणवत्ता स्कोर (एसक्यूएस) स्केल पर दूसरी सर्वोच्च श्रेणी मानी जाती है।
मूडीज़ द्वारा प्रदान की गई द्वितीय पक्ष राय वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त एक भरोसेमंद बेंचमार्क है, जो किसी भी संवहनीय वित्तपोषण ढाँचे की विश्वसनीयता और सुदृढ़ता का स्वतंत्र आकलन प्रस्तुत करती है। इस राय से निवेशकों और अन्य हितधारकों के बीच पारदर्शिता और विश्वास और अधिक मजबूत होता है।
मूडीज़ ने अपने आकलन में स्पष्ट किया है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का संवहनीय वित्तपोषण ढाँचा अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों के अनुरूप है और पर्यावरणीय एवं सामाजिक उद्देश्यों की प्राप्ति में सार्थक योगदान देता है। यह रेटिंग बैंक की जिम्मेदार एवं दीर्घकालिक वित्तीय रणनीति को दर्शाती है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मुख्य परिचालन और वित्तपोषण गतिविधियों में संवहनीयता को एकीकृत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। बैंक का लक्ष्य समाज, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन करना है।
उल्लेखनीय है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शामिल है। बैंक नवोन्मेषी वित्तीय समाधान प्रदान करने के साथ-साथ संवहनीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। मूडीज़ की यह रेटिंग बैंक के प्रयासों और प्रतिबद्धता पर अंतरराष्ट्रीय मुहर के रूप में देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button