जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता, अस्पतालों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी
रूद्रपुर 09 जनवरी, 2026 ।जनस्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं एवं औषधियां उपलब्ध हों तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालय गेट के पास जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए समुचित ड्रेनेज व्यवस्था कराई जाए तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उरेडा विभाग के माध्यम से चिकित्सालय में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के निर्देश दिए ताकि विद्युत व्यय में बचत हो सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बायो मेडिकल वेस्ट किसी भी स्थिति में खुले में दिखाई नहीं देना चाहिए तथा इसका नियमित और सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खराब सीसीटीवी कैमरों के स्थान पर नए कैमरे लगाने तथा चिकित्सालय के पुराने व खराब वाहनों की नीलामी कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रबंधन समिति द्वारा चिकित्सालय के उपयोग हेतु 02 कम्प्यूटर, 02 प्रिंटर, 02 ऑल वेदर हॉट एवं कूल एसी लगाने तथा लेबर रूम को सीलन से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ कराने की अनुमति प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित उपस्थित रहे, जबकि उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।

