कल्याणी नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी ने किया एसटीपी/ईटीपी प्लांटों का औचक निरीक्षण
रूद्रपुर, 08 जनवरी, 2026 
।
कल्याणी नदी को प्रदूषणमुक्त रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सिडकुल पंतनगर स्थित ईएसटीपी प्लांट एवं रॉकेट इंडिया प्रा.लि. में स्थापित एसटीपी प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर ही पानी के सैंपल भरवाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि बिना ट्रीट किया गया पानी कल्याणी नदी या अन्य नदियों में छोड़ा जाता पाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में कंपनियों में सीईटीपी/ईटीपी लाइन स्थापित किए जाने एवं प्रदूषित जल नदियों में न छोड़े जाने संबंधी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, जो अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कंपनियों में ईएसटीपी/ईटीपी लाइन की स्थापना एवं उसके उपरांत दूषित एवं रसायनिक जल के निस्तारण से संबंधित सुस्पष्ट जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए।
सिडकुल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सिडकुल डाक के पास जगह-जगह कूड़ा एवं गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही आरएम सिडकुल को नोटिस जारी करने के भी निर्देश नगर आयुक्त को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कल्याणी नदी के उद्गम स्थल पत्थरचट्टा, सिडकुल के प्रारंभिक स्थल, सिडकुल के अंतिम स्थल अटरिया पुल तथा शहर के अंतिम छोर यूपी बॉर्डर तक विभिन्न स्थानों से पानी के सैंपल जांच कराने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एस.पी. सिंह, तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।