नव वर्ष पर सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग का सघन प्रवर्तन अभियान
ओवर-स्पीडिंग में 227 चालान, नशे में वाहन चलाने पर 25 चालक गिरफ्तार
देहरादून —
नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा ओवर-स्पीडिंग तथा नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी में कुल 830 वाहनों एवं चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान ओवर-स्पीडिंग करते पाए जाने पर 227 वाहनों के चालान किए गए। वहीं नशे का सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में 25 चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया तथा संबंधित वाहनों को चालान कर सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 02 बसों की यांत्रिक एवं भौतिक स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर उनकी फिटनेस निरस्त कर दी गई।
आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी।
अभियान के तहत सर्वाधिक कार्रवाई हरिद्वार जनपद में की गई, जहां नशे में वाहन चलाने पर 22 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा ओवर-स्पीडिंग के 118 चालान किए गए।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के सघन एवं नियमित प्रवर्तन अभियान जारी रखे जाएंगे।

