Uncategorized

अपुष्ट आरोपों के बूते राजनैतिक अवसर तलाश रही है कांग्रेस: चौहान

अनावश्यक बयानबाजी से बचकर जांच में सहयोग दें सभी पक्ष

देहरादून 27 दिसंबर। भाजपा ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल ऑडियो वीडियो पर जारी पूछताछ में जब तक कोई ठोस तथ्य सामने आए तब तक किसी अनुमान से बचकर सब्र की जरूरत है। तब तक सभी पक्षों को आवश्यक बयानबाज़ी से बचकर, जांच में सहयोग करना चाहिए ।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जारी बयान में दुखद अंकिता हत्या प्रकरण को लेकर जारी राजनीति पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अपुष्ट आरोपों के आधार पर जिस तरह सोशल मीडिया ट्रायल चल रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। निचली अदालत में दोषियों को सजा हो गई है और आगे मामला हाईकोर्ट में लंबित है। लिहाजा प्रत्येक पक्ष को इस संवेदनशील और गंभीर मुद्दे पर जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए। सिर्फ अपुष्ट एवं अतर्किक आरोपों के आधार पर कुछ लोगों द्वारा नेताओं और पार्टी की सोशल मीडिया लीचिंग की कोशिश सही नहीं ठहराई जा सकती है। जब वायरल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है तो अब सभी को सब्र रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पहले की गई एसआईटी जांच के आधार पर दोषियों को सजा सुनाई दी गई है और अब मामला हाईकोर्ट में है। उन्होंने विपक्ष की मंशा पर सवाल किया कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा ही नहीं रहता है फिर किस मुंह से वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। दरअसल सच यह है कि कांग्रेस को दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने से कोई मतलब नहीं है, वे तो सोशल मीडिया विवाद की आग में अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। ऐसा कर वह कहीं न कहीं उस बेटी की आत्मा को भी बार बार अपमानित करने का काम रहे है जो इस दुनिया में नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी सबूत या ठोस तथ्य विपक्ष के पास होता तो वे पहले ही जांच एजेंसी या न्यायालय को देते, लेकिन उनके पास कुछ नहीं था। अब भी यदि कोई ठोस जानकारी है तो वह इस पूरे मामले को लेकर, जो कोर्ट के निर्णय को प्रभावित करता हो तो अब भी वे सामने ला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भली भांति देखा है कि किस तरह सीएम धामी के निर्देश पर इस दुखद घटना पर कड़ी और बड़ी कार्रवाई की गई। हमारी सरकार हमेशा जनभावना के साथ रही है लेकिन नकारत्मक राजनैतिक मंशा से लगाए जा रहे झूठे आरोपों को कभी स्वीकार करने वाली नहीं है। कांग्रेस आपदा हो या कोई अन्य आरोप प्रत्यारोप से उपजी परिस्थिति, हर समय राजनैतिक अवसर की तलाश मे रहती है और जनता इसे बेहतर ढंग से जानती है।

Related Articles

Back to top button