उत्तराखंड अनन्य सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित, कहा—शहीदों का साहस हर उत्तराखंडी के लिए प्रेरणा
देहरादून 05 दिसंबर । 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल में आयोजित उत्तराखंड अनन्य सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवारों का संघर्ष, पीड़ा और देश के प्रति उनकी अटूट निष्ठा पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरभूमि के रूप में जानी जाती है, जहाँ लगभग हर परिवार का सदस्य सेना या अर्धसैनिक बलों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक फौजी के बेटे हैं, इसलिए शहीदों और उनके परिजनों के प्रति उनके मन में विशेष संवेदनशीलता और सम्मान की भावना है।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार द्वारा शहीदों एवं सैनिकों के लिए किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। परमवीर चक्र सहित सभी वीरता पुरस्कारों से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली एकमुश्त एवं वार्षिक धनराशि में भी ऐतिहासिक वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि बलिदानी के एक आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का निर्णय लिया गया है तथा आवेदन की अवधि को 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष किया गया है। राज्य में नौकरी पूर्व प्रशिक्षण, पुत्री विवाह अनुदान, बस यात्रा में निःशुल्क सुविधा, और 25 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट जैसी अनेक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को भी संपत्ति खरीद पर 25 प्रतिशत तक की स्टाम्प शुल्क छूट लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून के गुनियाल गाँव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो हर उत्तराखंडी के लिए एक पवित्र स्थल बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। देश रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है और आज भारत रक्षा सामग्री के प्रमुख निर्यातक देशों में शामिल हो गया है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, जी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर श्री राहुल सिन्हा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


