Uncategorized

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद धार्मिक स्थलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

अल्मोड़ा 20 नवंबर । दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद जागेश्वर धाम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा जांच में मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कमी और प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई। अग्निशमन यंत्रों का अभाव भी दिखा। एसएसपी ने डीएफएमडी लगाने के निर्देश दिए हैं। चितई मंदिर में भी सुरक्षा खामियां मिलीं। प्रशासन ने दोनों धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीओ, खुफिया विभाग तथा अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीम ने जागेश्वर धाम पहुंचकर सुरक्षा का विस्तृत ऑडिट किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कई गंभीर कमियां सामने आईं। जांच टीम ने पाया कि जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत केवल मुख्य मंदिर परिसर में ही सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं। मंदिर परिसर के बाहर, बाजार क्षेत्र और रामलीला मंच के पास कैमरों की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य प्रवेश द्वार पर भी सीमित सुरक्षा है और सड़क मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को ट्रेस करने की कोई व्यवस्था नहीं मिल सकी। धाम परिसर में अग्निशमन यंत्रों का अभाव तथा वॉच टावर न होना भी सुरक्षा जोखिमों को बढ़ाने वाला कारक पाया गया।

Related Articles

Back to top button